चकाई : बहियार में गेहूं पटा रहे किसान की मौत


चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत हेठचकाई गांव निवासी एक किसान की गेंहूं पटाने के दौरान मौत हो गयी। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन में ठंड की चपेट में आने से मौत होने की बात बता रहे हैं। जानकारी के अनुसार हेठचकाई गांव निवासी किसान रामू राम (45 वर्ष) बुधवार की रात को गांव के पास के बहियार में अपने गेहूं का पटवन करने गया था। बताया जाता है कि रात में घना कुहरा एवं ठंड के कारण वह ठंड़ की चपेट में आ गया। उसकी खेत पर ही मौत हो गई । गुरुवार की सुबह जब गांव के लोग बहियार की ओर गए तो रामू का शव खेत में पड़ा देखा। ग्रामीणों द्वारा उसकी मौत की जानकारी परिजनों को मिली। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और खेतीबारी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मृतक के परिवार में पत्नी के अलावे दो पुत्र एवं दो पुत्री बताए जाते हैं।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। उनलोगों के विलाप से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। घटना की सूचना पाकर चकाई पुलिस मोके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी खानापूर्ति के बाद पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट