333.75 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार कार जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 19, 2024
- 78 views
, संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- उत्तर प्रदेश बिहार की सिमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने चेक पोस्ट पर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे वाहन सर्च अभियान में एक सफेद टाटा कंपनी की कार से 333.75 लीटर शराब के साथ दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दि। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी की उसी दौरान एक सफेद रंग की टाटा कंपनी की कार आते हुए दिखाई दी जब पुलिस ने कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके अंदर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। जहां से कार समेत दोनों व्यक्तियों को दुर्गावती थाने लाया गया तथा दुर्गावती थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति विकास कुमार ग्राम असवारपुर थाना राय जिला सोनीपत हरियाणा तथा दूसरा गोपाल ग्राम न्यू पटेल पार्क जिला झंझर हरियाणा के निवासी बताए जाते हैं।
रिपोर्टर