भिवंडी लोकसभा जीतने के लिए शिवसैनिकों ने मोर्चा संभाला--- रूपेश म्हात्रे

भिवंडी। भिवंडी लोकसभा सीट पर महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुरेश म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा के प्रचार के लिए शिवसेना बालासाहेब ठाकरे गट ने मोर्चा संभाल लिया है। भिवंडी पूर्व विधानसभा में शिवसेना के पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे की उपस्थिति में भादवड़ टेमघर परिसर में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। भादवड व टेमघर शिवसेना का गढ़ माना जाता है। आज मोटरसाइकिल रैली में महाविकास आघाडी के प्रत्याशी सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा का नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।‌ 

इस अवसर पर शिवसेना पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे ने कहा कि लोकसभा, विधानसभा अथवा नगर पालिका या फिर कोई भी चुनाव हो जब शिवसैनिक सड़कों पर उतरते हैं तो चुनाव एक अलग ही रंग ले लेता है। यह जीत की ओर ले जाने वाला रैली है। रैली में भाग लेने वाले नागरिकों के दम पर सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा की जीत तय है। यही शिवसैनिकों की ताकत है कि वह पूरी ताकत से प्रचार में जुटे है। इस दरम्यान शिवसेना शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल, अरूण पाटिल, स्थायी समिति पूर्व सभापति संजय म्हात्रे, महिला पुर्व विधानसभा संघटक कोमल पाटिल सहित भारी संख्या में शिवसैनिक व महाविकास  आघाड़ी के घटक दलों के पदाधिकारी शामिल हुए थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट