जी बी कालेज में एनसीसी कैडेट्स का फेयरवेल आयोजित
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 19, 2024
- 336 views
17 कैडेट्स को दिया गया सी सर्टिफिकेट
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़ (कैमूर)- ग्राम भारती महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट का फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया जिसमें 17 कैडेट्स को सी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा विदाई दी गई | इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम भारती महाविद्यालय की एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर मधुलता शुक्ला ने बताया कि 8 मई 2021 को रामगढ़ में एनसीसी शुरू किया गया था जिसमें आज अपने 3 साल के कार्यकाल में हमारे कैडेट्स ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और समय-समय पर महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है | उन्होंने बताया कि रामगढ़ ग्राम भारती महाविद्यालय के कैडेट्स 26 जनवरी की दिल्ली में परेड, थल सेना की परेड सहित कई अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेकर महाविद्यालय परिवार के साथ-साथ रामगढ़ का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है| गौरतलब हो कि सी सर्टिफिकेट के लिए कुल 20 छात्रों ने परीक्षा दिया था जिसमें 17 छात्र पास हुए वहीं बी सर्टिफिकेट के लिए महाविद्यालय परिवार का रिजल्ट हंड्रेड परसेंट रहा है। सी सर्टिफिकेट के लिए पास कैडेट्स में सीनियर अंडर ऑफिसर विनीता कुमारी, अंडर ऑफिसर प्रियांशु पांडे, सीनियर अंडर ऑफिसर सोनू माझी, अंडर ऑफिसर लालबाबू, अंडर ऑफिसर अंकिता कुमारी, कैडेट धर्मेंद्र कुमार, हर्षित तिवारी, पंकज कुमार, सिद्धि कुमारी, सकीना खातून, निकिता कुमारी, सुनील कुमार, सुखराम यादव, कुमारी शिखा पांडे इत्यादि कैडेट शामिल थे जिनको फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दिया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर राधेश्याम सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी 17 कैडेट्स को मेडल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया
वही कैडेट सिद्धि कुमारी ने बताया की आज हमे अच्छा अनुभव हो रहा है कैंडेड्स और टीचर का बहुत योगदान रहा , एनसीसी से हमे एकता और अनुसासन सीखते है और यहीं इसका मूल विषय है जो हमारे जीवन में सदैव काम आएगा। कैडेट धर्मेंद्र कुमार ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एनसीसी सिर्फ एक वर्दी नहीं है बल्कि एक अनुसासन है जो की हमें आगे की जीवन में मदद करता है, एक अच्छा नागरिक होने के लिए एनसीसी करना बहुत ज़रूरी हैं जिसमे कई पडाव या सर्टिफिकेट का फायदा है जो हमारे भविष्य के लिए भी उपयोगी होगा इसका यह भी फायदा है की इसे कई जगह पर नोकरी में 10से 20%का छूट भी मिलता है।
मौके पर एनसीसी के पूर्व एन ओ डॉक्टर सोमनाथ सिंह, वर्षर डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह, भूगोल शास्त्र के विभाग अध्यक्ष डॉ राधेश्याम सिंह, बीसीए डिपार्मेंट के हेड सुनील कुमार शुक्ला सहित कई अन्य कैडेट्स एवं शिक्षक तथा कर्मचारी मौजूद रहे |
रिपोर्टर