तालाब सफाई के नाम पर मनरेगा में मची है लुट
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Apr 20, 2024
- 91 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर (कैमूर) रामपुर प्रखंड के बेलाॅव पंचायत में ताल सफाई की आलम यह है कि ताल के दोनों तरफ के केवल घास को काटा जा रहा है जबकि योजना में तो डेढ़ फीट गड्ढा करना है लेकिन स्थल पर एक फिट भी गढ़ा नहीं दिख रहा है| मनरेगा विभाग के कर्मी सब कुछ जानकार भी अंजान बने हुए हैं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के रवि खरीफ की फसल की सिंचाई हेतु धन आवंटित कर कर्मी को समय से सिंचाई के लिए ताल की सफाई का आदेश दिया गया है। बेलाॅव खरेन्दा रोड के किनारे ताल की सफाई के लिए कार्य चल रहा है लेकिन मानक के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है यहां तक की अभी तक बोर्ड नहीं लगा है कि कितना प्रकलित राशि से यह ताल की सफाई हो रही है लोगों के माने तो 2 साल पहले ही इस ताल की सफाई की गई थी लेकिन सफाई केवल नाम के हो रही है घास छीलने से ताल की सफाई नहीं होती है बेलाॅव पंचायत में ऐसे कई योजना देखने को मिल रहा है इससे पहले भी इस पर खबर प्रकाशित किया गया था जिसमें मनरेगा पीओ के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जो भी कार्य को उचित मिट्टी की खुदाई की जाएगी लेकिन कहीं न कहीं अधिकारी अपने मन मुताबिक ही कार्य करने को तैयार हैं
रिपोर्टर