क्राइम ब्रांच पुलिस ने मटका जुआर अड्डे पर मारा छापा

बंद पॉवर लूम फैक्ट्री में चल रहा था मटका जुआर का काला कारोबार

13 राइटर्स और जुआरी गिरफ्तार

भिवंडी।। भिवंडी शहर के तमाम क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मटका जुआ का काला कारोबार किया जाता है। गत दिनों शहर के चार मटका जुआ अड्डों पर स्थानीय लोकल पुलिस ने छापामार लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें कई जुआ खिलाने वाले राइटर्स का समावेश था। इसी क्रम में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने निज़ामपुरा पुलिस सीमा क्षेत्र अंर्तगत खाड़ीपार शान होटल के पास, एक बंद पॉवर लूम फैक्ट्री में चल रहे मटका जुआ अड्डे पर छापामार 13 लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें चार राइटर्स का समावेश है। पुलिस ने इस छापेमारी के दरमियान 16,702  जुआ अड्डे से बरामद किया है। 

पुलिस के मुताबिक भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने खाड़ीपार के शान होटल के पीछे चल रहे मटका जुआ अड्डे पर कल देर शाम सात बजे के दरमियान छापा मारा। इस दरमियान जुआ अड्डे पर कल्याण नामक मटका जुआ खेला रहे राइटर्स कौसर हमीद अंसारी, अफजल आजीज शेख,सुमित सदाशिव इंगले और तौसिफ कय्युम अंसारी के आलावा जुआ खेल रहे शब्बीर मोहम्मद युसुफ अंसारी, आलम सुशान शेख, नसीम सलीम अंसारी, नासिर वाहिद हुसेन, विष्णु सामलिंग देशमाने,मोहम्मद हैदर निजामुद्दीन अंसारी, इम्तियाज़ मिकाईल अंसारी, जुल्फिकार अलाउद्दीन अंसारी और रब्बानी मोहम्मद युनुस अंसारी जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है जो अपने आर्थिक फायदे के खातिर मटका जुआ खेल रहे थे। क्राइम ब्रांच के पुलिस सिपाही सुनिल मच्छंद्र गिरे के शिकायत पर निज़ामपुर पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12( अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है जिसकी आगे की जांच निज़ामपुर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट