ग्राहक सेवा केन्द्र का दीवार तोड़कर चोरों ने पैसा और लैपटॉप का किया चोरी

चैनपुर से सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

 चैनपुर( कैमूर) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेढ़ गांव में रविवार के रात्रि में  चोरो द्वारा दीवार को तोड़ कर ग्राहक सेवा केन्द्र से दो लैपटॉप एक प्रिंटर ₹20000 चुराने में सफल रहे। जिसका जानकारी सुबह में मकान मालिक रामदेव पासवान ने इस चोरी का खबर CSP संचालक दीपक सिंह को  दिया  खबर को सुनते ही तुरंत संचालक ने अपने ग्राहक सेवा केन्द्र  पहुंच गए तो देखें की ग्राहक सेवा केंद्र का एक सिरे का का दीवाल को तोड़कर उसमें से दो लैपटॉप  एक प्रिंटर और ₹20000 एवं बैंक और उसमें का सारा कागजात  ले गया था जिसको देखते हुए संचालक दीपक सिंह पिता रामा सिंह यादव ग्राम मेढ ने थाना चैनपुर में इसका लिखित लिखित आवेदन थाना प्रभारी उदयभान सिंह को देखकर को देखकर न्याय का गुहार लगाएं थांना प्रभारी उदय भान सिंह ने CSP संचालक  दीपक सिंह को बहुत जल्द ही गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट