
32 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जप्त, तस्कर हुआ फरार।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 16, 2020
- 278 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के मोहनिया समेकित चेक पोस्ट के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने 32 पीस 8 पीएम अंग्रेजी शराब टेट्रा पैक के साथ बाइक को किया बरामद ,तस्कर हुआ फरार
गौरतलब हो कि कैमूर जिला अधिकारी के निर्देशानुसार निरंजन कुमार निरीक्षक प्रभारी के नेतृत्व में मोहनिया समेकित चेक पोस्ट पर शराब चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें एक युवक रॉन्ग साइड से अपनी हौंडा बाइक से जा रहा था जिसको पुलिस ने देख शक के आधार पर पीछा किया तो उसरी मोड़ के पास बाइक खड़ी कर जाम का फायदा उठाकर युवक फरार हो गया।उक्त मौके पर उत्पादक की टीम ने बाइक को जप्त कर डिक्की की तलाशी ली तो उसमें से 32 पीस 8 pm का टेट्रा पैक मिला है जिसके बाद पुलिस ने बाइक एवं शराब को जब कर मामले की अनुसंधान में जुट गई है।
रिपोर्टर