शराब मामले में दो धंधेबाज गिरफ्तार।

नुआंव, कैमुर से प्राची सिंह की रिपोर्ट।

बिहार ।। छीला थाना पुलिस ने कांड संख्या 17/19 के फरार शराब धंधेबाज को एक वर्ष बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज शिव चन्दन चौधरी, पिता भगवान चौधरी ग्राम पण्डितपुरा, थाना कोचस, जिला रोहतास का रहनेवाला है। जो सड़क किनारे शराब लदा गाड़ी छोड़ फरार हो गया था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। उधर कुछीला थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम एक अन्य धंधेबाज की गिरफ्तारी हुई, जो थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव का बुधन पांडे है। जिसे उसके घर से 15 शीशी 200 एमएल ब्लू लाइम देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट