एन एच333ए सिमुलतला में दो बाइक की टक्कर में दो जख्मी

सिमुलतला  ।। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 333ए सिमुलतला झाझा  सड़क के मध्य अम्मारायडीह गांव के निकट दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में दो युवक जख्मी हो गया।घालय की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र में सिमुलतला निवासी बदरी साह का पुत्र  सिट्टू कुमार एवं दूसरा घायल की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गेनसाडीह निवासी संग्राम किस्कू के रूप में हुई है। संग्राम किस्कू ने बताया  मैं अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से आनन्दपुर ओपी क्षेत्र के लालपुर फुटबॉल खेलने जा रहा था वहीं घायल सिट्टू ने बताया की मैं किसी कार्य से सिमुलतला से झाझा जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही सिमुलतला थाना में पदस्थापित एसआई कांत प्रसाद दल बल के साथ पहुंच कर दोनों जख्मी युवक को स्थानीय निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के लिये पहुंचाया एवं दोनो बाइक को कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया गया।इस वाबत थाना के कान्ता प्रसाद ने बताया कि घायलों का इलाज स्थानीय एक निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है, घटना में शामिल दोनों मोटरसाइकिल को थाना पर लाया गया है। वहीं उपचार कर रहे चिकित्सक ने दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट