पुलिस ने नबालिग को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

संवाद सुत्र चांद   ।।   पुलिस ने तडके चांद बाजार से नबालिक को भगाने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया शुक्रवार को गिरफ्तार नाबालिग लड़की को न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया था। कांड संख्या 136 / 20 का दो महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है। मामला जीजा साली के प्रेम प्रसंग का है।लेकिन लड़की नबालिक थी नबालिक के अभिभावक इस रिश्ते से सहमत नहीं थे ।अपनी बड़ी बहन के पास चेनारी सासाराम गई 16 वर्षिय ज्योति कुमारी निवासी गाँव चांद  को शादी करने के नियत से भगा कर ले  गया । किराए के घर में चेनारी छिप कर रहना लगा।नबालिक को भगाकर ले जाने वाले राम प्रवेश पासवान निवासी चेनारी सासाराम को चांद पुलिस ने तडके चांद बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने शुक्रवार को नबालिक ज्योति कुमारी को चेनारी से गिरफ्तार कर न्यायालय में सुपुर्द कर दिया था। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नबालिक ज्योति कुमारी की माता ने दो महीने पहले चांद थाना में जीजा राम प्रवेश पासवान पर पुत्री 16 बर्षिय ज्योति कुमारी को शादी की झांसा देकर भागने का मुकदमा दायर किया था। पुलिस ने चेनारी बाजार में किराए के घर में रह रही नबालिक को बरामद किया। पुलिस ने वैज्ञानिक विधि के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट