सांसद आदर्श ग्राम डंगरी में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया

जिला  रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ)।। कुदरा शनिवार को ग्राम पंचायत सलथुआ के सासंद आदर्श ग्राम डंगरी मे कृषि चौपाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्धाटन समाजसेवी कन्हैया राय ने किया इस कार्यक्रम मे कृषि तथा उद्यान संबंधित जानकारियां दी गई ।वही कृषि पदाधिकारी ने पुआल न जलाने तथा जिरोडील विधि की खेती ड्रिप सिचांई विधि एव सब्जी संबंधित जानकारी तथा अपने धानो को पैक्स मे देने को लेकर ग्रामीण जनता को जानकारी दिया गया इस कार्यक्रम मे कृषि बिभाग कुदरा से प्रखंड तकनिकी प्रबंधक राहुल कुमार सिह सहायक तकनिकी प्रबंधक मनीष कुमार सिह रामा कान्त सिह कृषि सम्नवयक जितेन्दर दुबे चन्दन कुमार सिह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी जितेंद्र मिक्षा प्रखंड संरक्षण से श्याम बिहारी सिह सहीत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट