चकाई प्रखंड के चरका गांव में लगभग 25000 का धान नेवारी जलकर हुआ राख

चकाई ।। प्रखंड के चरका गाँव में तालो किस्कू के खलियान में आग लगने से लगभग 25हजार की सम्पति जल कर हुवा राख बताते चले की सुबह करीब आठ बजे की घटना बताया जा रहा है बाल बाल बच्चे बच्चे लोगा करीब धान 10 क्विंटल और पेवाल1000 कुछ कपडा लता भी शामिल था उक्त जानकारी बडका किस्कु ने बताया की जब हम अपने खलियान में काम कर रहै थे तब अजानक देखते हैं धुवा फिर तेज गती से आग में सब चलने लगा ईतने में हो हल्ला करने लगे करने के बात  ग्रामीण के सहारे पर आग पर काबू पाया गया वही ताल्लुक इसको ने बताया कि हमारे घर में खाने के लिए एक भी अनाज दाना नहीं बचा जो भी था खलियान में था सब आग लगाकर जल गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट