बाबू साहब को फर्जी मुकदमा में फसाना राजनीतिक षड्यंत्र है-कंचन रजक

जमुई से लालू कुमार की खास रिपोर्ट 



 जमुई ।। जिले के कचहरी चौक से इंकलाबी नौजवान सभा ने मार्च निकालकर, नारे लगाते हुए, की फर्जी मुकदमा वापस लो, sc-st मुकदमे को बदनाम करना बंद करो, आइस के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब सहित उनके पूरे परिवार पर से फर्जी मुकदमा वापस लो,को लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला गया मार्च का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के ज़िला प्रभारी जयराम तुरी ने कहा कि आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब सहित उनके परिवार के ऊपर चमेली देवी और गोल्डन अम्बेडकर ने जो फर्जी मुक़दमा किया है वह पूर्णतः झूठे और मनगढ़ंत तथ्यों पर आधारित है मुकदमे में जिस जमीन का जिक्र किया गया है उस जमीन पर चमेली देवी के पति धुना दास औऱ उनके भाई द्वारा पहले से ही टाईटल सूट सबजज प्रथम के यहा चार साल से चलता आ रहा है  टाइटल सूट मैं हार को देखते हुए उन्होंने प्रतिवादियो पर दबाव डालने के नियत से 29- 11- 2020 को चमेली देवी और 14-12-2020 को गोल्डेन अम्बेडकर दोनों ने मिल कर झूठा मुकदमा में फसाने का काम किया है इंकलाबी  नौजवान सभा यह मांग करता है कि आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब सहित पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे से बाहर किया जाए


मार्च का नेतृत्व कर रहे इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव कंचन रजक ने कहा कि बाबू साहब और उनके परिवार के ऊपर जो फर्जी मुकदमा किया गया है वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र से ग्रसित है  उनके परिवार के ऊपर sc/st थाना जमूई, और खैरा थाना कांड संख्या 508/20, जो साजिश कर के मनगढ़ंत और फर्जी मुकदमा दर्ज कर दबाब डालना चाहता है यह सम्पूर्ण घटना को एक दबंग राजनीति घराने के चुनाब में हुए हार का बदला लेने के नियत और उनके ही इसारे पर आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ओर उनके परिवार को झूठी ओर मनगढ़ंत मुकदमा में फसाना चाहता है जो इंकलाबी नौजवान सभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगा 

मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं सविता तुरी ने कहा आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने हाल के दिनों में गरीब भूमिहीनों के लिए वास आवास, राशन किरासन, और उनके मौलिक अधिकारों को सवाल को लेकर लगातार सड़कों पर आंदोलन कर उनके अधिकार सुनिश्चित करने के लिए जो लड़ाई उन्होंने छेड़ी है इससे दबंग राजनीति सामंती घराने में बौखलाहट है जिसका परिणाम है कि महादलितों आदिवासीयो की लड़ाई लड़ने वाले एक छात्र नेता पर राजनीतिक षड्यंत्र रच कर उनके और उनके परिवार के ऊपर एक दबाव बनाया जा रहा है जो सरासर गलत है प्रशासन से यह मांग करते हैं की फर्जी मुकदमे का निष्पक्ष जांच कर  मुकदमे को वापस लिया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में इस सवाल को सड़क से सदन तक आवाज उठाया जाएगा

मार्च को संबोधित करते हुए सुधीर माझी ने कहा कि अगर आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष सहित सभी लोगो पर से जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच कर मुकदमा वापस नही लेता है तो आने वाले दिनों में इस सवाल को लेकर अनवरत आंदोलन चलाया जाएगा

मौके पर धनेश्वर माँझी जनक माँझी, मिठू रजक, छब्बू मांझी, बेचन मांझी, सुबोध साह, सुनील विश्वकर्मा, सुभाष सिंह, प्रबीन पाण्डे, मनोहर सिंह राजीव कुमार सिंह गोल्डन सिंह सुमन सिंह कन्हैया सिंह अभिषेक सिंह सप्पू भगत शांति रविदास,लालू रविदास, बासुदेव राय जय नाथ राम यदु राम मोहम्मद हैदर ब्रह्मदेव, ठाकुर, रविंद्र माँझी, मुकेश माँझी, कृष्ण कुमार मालाकार, चानो तुरी, बाघा मांझी, मुकेश माँझी, तूफानी माँझी, जालिम तुरी, ललन तुरी, विजय तुरी, पिंटू तुरी नरेश तुरी, सुनील माझी, जनार्धन तुरी, पप्पू कुमार, भोला तुरी, भुनेश्वर तुरी, सुरेश माँझी, कुन्नी सिंह सप्पू भगत सुमन सिंह विकास सिंह रामचरित्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट