105 लीटर अंग्रेजी शराब एवं कार के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट


दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बिहार सीमा के सरहद ककरैत पथ में दुर्गावती पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। कि उत्तर प्रदेश से बिहार की तरफ जा रही एक सफेद रंग की बैगनार कार संख्या डी एल 3 सी जेड 6011  में सवार शराब तस्करों की नजर जब पुलिस पर पड़ी तो कार को तेजी से भगाने लगे इस पर पुलिस को शक हुआ और उक्त कार का पीछा कर पुलिस ने धर दबोचा और जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 कार्टन अंग्रेजी शराब पाया गया। उसके बाद पुलिस ने दो शराब तस्करों समेत कार को पकड़कर दुर्गावती थाने लाई जहां शराब की एकाउंटिंग करने के बाद जिसमें कुल टोटल 105 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक फूलचंद्र चौहान पिता बाबूलाल चौहान एवं कृष्ण मोहन सिंह उर्फ भोलू सिंह पिता राकेश सिंह दोनों ग्राम मसाडी थाना रामगढ़ जिला कैमूर निवासी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराते हुए जेल भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट