
सम्राट अशोक क्लब ठकुरा के तत्वाधान में आयोजित हुई फुटबाल प्रतियोगिता
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 25, 2020
- 453 views
जिला रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ)।। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम ठकुरा के खेल मैदान में एकदिवसीय फुटबाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिला चैयरमैन, वकील यादव उर्फ विश्वम्भरनाथ सिंह ने किया एवम मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रत्याशी बक्सर सुशील कुशवाहा रहे। विशिष्ट अतिथि रालोसपा प्रदेश महासचिव राजकुमार सिंह,विचारक,शिक्षाविद प्रोफेसर विजय बहादुर सिंह,समाजसेवी सत्येंद्र कुशवाहा सम्राट अशोक क्लब जिला अध्यक्ष रोहित मौर्य,विकास कुमार सुधांशु हृदयनारायण सिंह, राजेन्द्र सिंह,देवानंद मौर्य,शत्रुघ्न यादव रहे। जिसमें खुदरा और ठकुरा के बीच मुकाबला हुआ ,इस मुकाबले में ठकुरा के कमलेश यादव 1 मात्र गोल किया जिससे ठकुरा की टीम विजयी रही,खुदरा की टीम ने कोई गोल नही कर पाई। मैच रेफरी की भूमिका में संदीप तिवारी रहे,साथ ही सिसौड़ा के युवा समाज सेवी एवम भावी मुखिया प्रत्याशी प्रदीप कु सिंह एवम संदीप मौर्य संचालन की भूमिका में रहे। आयोजक प्रिंस मौर्य, अरविंद गुरुदेव, काशीनाथ सिंह, सरविन्द,पंकज, सलमान कुरैशी,रोहित मौर्य इत्यादि
रिपोर्टर