
क्रिसमस डे पर समाजसेवी ने महादलित बच्चों के बीच बाटा पाठ्य सामग्री
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 25, 2020
- 315 views
जिला रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ)।। रामगढ़ स्थानीय प्रखंड में 25 दिसम्बर क्रिसमस दिवस के शुभ अवसर पर समाजसेवी जलालुद्दीन कुरैशी उर्फ हप्पू ने पावर हाउस के पीछे मुसहर बस्ती के महादलित बच्चों के बीच जाकर पढ़ाई के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण किया और बच्चों को साथ साथ पढ़ने के लिए उन सभी का उत्साह बढ़ाया वही समाजसेवी ने बताया कि गरीबों बच्चों का सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है साथ रहे उनका सहयोगी विमल कुमार आफताब आलम विकास मोरे हनी सिंह संतोष कुमार शीतल सिंह शफीक आलम गोलू कुमार विनोद चौरसिया साथ में बच्चों को पढ़ाने वाले छात्र रहे अर्जुन मुशहर शैलेश कुमार इत्यादि
रिपोर्टर