
निशान ले बाटा गया कंबल जरूरतमंद रहे वंचित।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 25, 2020
- 484 views
दुर्गावती से धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सावठ पंचायत में रजिस्टर पर निशान लेकर अपने जाने पहचाने वोटरों के बीच कंबल बांटने का समाचार मिला है ।बता दें कि कड़कड़ाती ठंड के बीच जिन गरीबों के पास आज भी रात्रि में भरपूर कंबल न रजाई है वैसे गरीब पंचायती राज में आने वाले चुनावी वर्ष मे लाभ से वंचित रह गए। पंचायती चुनाव के मद्देनजर ग्राम पंचायत सावठ में वर्तमान मुखिया मकसूद अली ने 500 कंबल अपने संभावित वोटरों के बीच बांटा जिसमें बहुत से महादलित दलित समाज के लोग तथा बिंद मल्लाह इस लाभ की प्रक्रिया से वंचित रह गए। पंचायत में ग्रामीणों के बीच साल 2021 में चुनाव को लेकर इस कंबल वितरण के विषय में चर्चा जोरों पर है।
रिपोर्टर