वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने नदेसर चौकी का फीता काटकर किया उद्घाटन

 सर्वेश यादव की रिपोर्ट                                         

वाराणसी । बनारस के कैंट थाना अंतर्गत नदेसर चौकी में जन सहयोग से निर्माण हुआ पुलिस चौकी भवन का उद्घाटन करने पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी श्री आनंद कुलकर्णी के साथ क्षेत्राधिकारी चेतन सत्येंद्र तिवारी कैंट थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय नदेसर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव  पीआरओ शैलेश कुमार मिश्रा वजन सहयोगी वह व्यापारी गण सन कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उद्घाटन समारोह में मौजूद थे नदेसर चौकी को फूलों से सजाया गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया उद्घाटन के बाद पुलिस अधीक्षक को जन सहयोगी यों द्वारा फूलों का गुलदस्ता भी लोगों ने भेंट किया और लोगों ने एक दूसरे से मुलाकात कर अपना अपना परिचय दिया क्षेत्रीय लोगों   वजन सहयोगी यों ने नदेसर चौकी प्रभारी प्रदीप यादव को चौकी प्रभारी को मूल रुप प्रदान करने पर बधाई दी वही एस एस पी आनंद कुलकर्णी ने भी चौकी प्रभारी नदेसर को लोगों के बीच खूब सराहा और उनकी प्रशंसा भी की और कहा कि चौकि तो पहले से ही था मगर कुछ क्षेत्रीय लोगों में अनभिज्ञता के कारण  इधर उधर भटकना भी पड़ता था चौकी अब गुलजार हो जाने से लोगों को कोई परेशानी नहीं उठानी होगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था भी कायम होगी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट