वार्ड सदस्यों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा - नरेंद्र प्रताप सिंह

जगदीशपुर ।। प्रखण्ड मुख्यालय जगदीशपुर मे वार्डसंघ के तत्वावधान मे एक दिवसीय महाधारना का आयोजन किया गया । धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता प्रखण्डअध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।वही  मंच संचालन जिला अध्यक्ष श्री शिवसागर सिंह कुशवाहा ने की। धरना को संबोधित करते हुए नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की बीड़ीओ पंचायत सचिव तथा मुखिया द्वारा अपने चहेते ठिकदारो के हाथो नल जल योजना का कार्य देकर आज साजिश के तहत एफआईआर करने का भी इन्ही लोगो द्वारा करवाया जा रहा है जबकि इस नल जल योजना में हमारे वार्ड सदस्य पूर्ण रूप से निर्दोष है।वर्ष 2017/18/19 मे जो भी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी थे वो मुखिया पंचायत सचिवो  से मिलकर वार्डसदस्यों को गलत मार्गदर्शन दे कर मनमानी कमिशन ठिकदारो से लेकर चेक वार्ड सदस्यों से दिलवाने का कार्य किए है। जिसका फल स्वरूप वार्डसदस्यों को भोगना पड़  रहा है।जैसे पिरो प्रखण्ड पंचायत  जितौरा जंगल महाल के वार्ड सदस्य अछय लाल राम उनका सचिव पर एफआईआर करके शनिवार को रात 40 पुलिस कर्मियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही पंचायत सचिव मुखिया पर भी एफ आइ आर दर्ज हुआ है। मगर अभी तक उनकी गिरफ्तारी नही की गई। अगर दो दिन के अंदर मे उनकी गिरफ्तारी नही हुइ तो वार्डसंघ विवश हो कर चरण बद्ध आन्दोलन शुरू करेंगा  अध्यक्ष  द्वारा बताया गया कि जगदीशपुर प्रखण्ड पंचायत शिवपुर 7/12  तथा पंचायत चकवा 15/16/10/11मे कई वार्डो मे शिर्फ 3 लाख रूपये लॉलीपॉप के तौर पर देकर कार्य आधा अधुरा मे रखा गया है और वार्ड सदस्यों का जो मानदेय भत्ता जो 500 रूपये दिया जाता है वो भी मुखिया पंचायत सचिव द्वारा चार पन्ना पर गलत प्रक्रिया मे कार्य कारणी की बैठक कर साइन कराया जा रहा है ये निन्दनीय बात है।वही अध्यक्ष द्वारा  धरना प्रदर्शन के माध्यम से जनता के हित मे राशन कार्ड,बृधापेन्सन, प्रधानमंत्री आवासयोजना, बिजली संबंधीत जनता की सारी परेशानियो को स्पष्ट रूप से बिडिओ को बताने का काम किए। वही श्री नितिशकुमार जी मुख्य मंत्री से सात निश्चय नल जल के तहत  जगदीशपुर में हो रहे भ्रष्टाचार कमिशन खोरी पर अमल करने की मांग की गई।। धरना मे उपस्थितआशा देवी, रिक्कूदेवी, उपमुखिया टुटुजी,मोहन रामजी, हरिकिशुनयादव, उदयकिशोरसिंह, अरविंदजी, सूर्यदेवजी, शेखर जी,प्रोसोतमजी,मुकेश जी,सुरेन्द्रजी,शिवमोहनजी, सुपनजी, रविन्द्रजी,उषा देवी,नानबुटनजी, बलरामजी, बुधनजी,मंगलेश्वरजी, धनजी सिंह, सतेन्द्रजी, झंझटजी,तथा सैकड़ो वार्डसंघ साथी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट