
गोल्डन अंबेडकर का पेशा बन गया है फर्जी मुकदमा करना-जयराम तुरी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 29, 2020
- 279 views
बिहार जमुई से लालू कुमार
बिहार जमुई में इंकलाबी नौजवान सभा के जिला प्रभारी जयराम तुरी ने कहा की गोल्डन अंबेडकर हाल के दिनों में आइसा प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब के परिवार के ऊपर अपने से या किसी दूसरे दलित महिला को बहला-फुसलाकर फर्जी मुकदमा करते और कराते हैं यही उनका पेशा बन चुका है माँगोबंदर गांव निवासी नित्यानंद सिंह, दिगंबर सिंह, सिंटू सिंह, निवास कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, पर झूठे मनगढ़ंत तथ्यों के आधार पर खैरा थाना में sc st मुकदमा किया है और मुकदमे के भय दिखा कर उन लोगों से पैसा वसूलने का दबाव दे रहा है और दमकी देता है कि अगर तुम लोग पैसा नही देगा तो औऱ लोगो को फ़साएगे इंकलाबी नौजवान सभा इसका विरोध करते हुए कहना चाहता है कि प्रशासन माँगोबंदर निवासी पर गोल्डन अंबेडकर और चमेली देवी ने जो झूठा है मुकदमा किया है इसका उच्च स्तरीय जांच किया जाए और निर्दोष लोगों को बरी किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में इंकलाबी नौजवान सभा बड़ी आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होगा
रिपोर्टर