
मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत चयनित लाभार्थियों के बीच वितरण किया गया परिवहन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 29, 2020
- 318 views
चैनपुर से संबाददाता की रिपोर्ट
प्रखण्ड चैनपुर में आज दिनाक 29/12/2020को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सातवां चरण में चैनपुर प्रधान सहायक जयप्रकाश खरवार के द्वारा निम्न लोगों को परिवहन वितरण किया गया जिसमे प्रखण्ड के उपस्थित सहायक लिपिक राजेश्वर पासवान एवं उर्दू अनुवादक नवाजिश अली तथा अन्य कर्मी मौजूद थे जिनमें 22 लोगों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत मिले वाहन पर चयनित किया गया था जिसमें ऐसे लोगों को मिलने वाले लाभार्थियों के उन लाभार्थियों में प्रदीप प्रसाद गौड़ धर्मेंद्र कुमार राहुल शर्मा शिवजी बिंद एवं मुराहु प्रसाद धनजी कुमार चौहान नसीम अहमद राहुल शर्मा शिव भजन राम प्रकाश राम श्याम सुंदर गौड़ मंटू पासवान गौतम कुमार अजीत कुमार सुनील कुमार कमलेश कुमार बाबूलाल राम रवि शंकर कुमार शिवाजी बिन रामचंद्र राम का नाम शामिल है
रिपोर्टर