मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत चयनित लाभार्थियों के बीच वितरण किया गया परिवहन

चैनपुर से संबाददाता की रिपोर्ट


प्रखण्ड चैनपुर में आज दिनाक 29/12/2020को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सातवां चरण में चैनपुर प्रधान सहायक जयप्रकाश खरवार के द्वारा निम्न  लोगों को परिवहन वितरण किया गया जिसमे प्रखण्ड के उपस्थित सहायक लिपिक   राजेश्वर पासवान एवं  उर्दू अनुवादक नवाजिश अली तथा अन्य कर्मी मौजूद थे  जिनमें 22 लोगों को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत मिले वाहन पर चयनित किया गया था जिसमें ऐसे लोगों को मिलने वाले लाभार्थियों के उन लाभार्थियों में प्रदीप प्रसाद गौड़ धर्मेंद्र कुमार राहुल शर्मा शिवजी बिंद एवं मुराहु प्रसाद धनजी कुमार चौहान नसीम अहमद राहुल शर्मा शिव भजन राम प्रकाश राम श्याम सुंदर गौड़ मंटू पासवान   गौतम कुमार अजीत कुमार सुनील कुमार कमलेश कुमार बाबूलाल राम रवि शंकर कुमार शिवाजी बिन रामचंद्र राम का नाम शामिल है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट