मुख्यमंत्री परिवहन योजना के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को दिया गया परिवहन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 30, 2020
- 401 views
हमारा मैट्रो सवांददाता
कैमूर(भभुआ)।रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के अंतर्गत सातवां चरण में चयनित अभ्यर्थियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने गाड़ी की चाभी देकर वितरण किया गया चयनित अभ्यर्थियों में विनोद राम,राहुल प्रसाद बारी,मुकुंद बिन्द,नागेंद्र कुमार राम,सरफराज अंसारी बाहु बारी इत्यादि लोगों को परिवहन दिया गया मौके पर प्रखंड कर्मचारी विकास मित्र एवं कल्याण विभाग के मौजूद रहे।


रिपोर्टर