
कोरोना काल में यूपी में सड़क दुघर्टना में मृत के परिजन को मिला चार लाख का चेक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Dec 30, 2020
- 211 views
हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट सारण से
मशरक(सारण)मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के युवक की कोरोना काल के दौरान दूसरे राज्य से घर मोटरसाइकिल से वापस आने के दौरान सड़क दुघर्टना में मृत के परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से चार लाख का चेक मुखिया अजीत सिंह के द्वारा सीओ ललित कुमार सिंह से दिलवाया गया। मामला है कि 6 मई 2020 को कोरोना महामारी होने के कारण लाॅक डाउन में दिल्ली से अपने पैतृक गांव बहरौली मोटरसाइकिल से आ रहें हरिकिशोर भगत पिता नौरंगी भगत का उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसमे बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से नियमानुसार सरकारी मुवाअजा देना था पर परिवार की दयनीय स्थिति देख बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने सारी कागजी कार्यवाही करतें हुए मृतक के पत्नी रिंकू देवी को चार लाख का चेक दिलवाया।
वाइट अजीत सिंह मुखिया बहरौली पंचायत के
रिपोर्टर