दुर्गावती थाने में रिटायर दरोगा हरीनाथ राम की संदिग्ध रूप से हुई मौत

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के दुर्गावती थाने में रिटायर दरोगा हरीनाथ राम कि संदिग्ध हो गई मौत सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई पूर्व में दुर्गावती थाने में तैनात दरोगा एचएन राम माल खाने की जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हुए रिटायर होने के बाद बाद भी दुर्गावती थाने में काम करते थे काम करने के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनके इलाज के लिए दुर्गावती के निजी प्राइवेट हॉस्पिटल प्रकाश में ले गया गया लेकिन रिटायर्ड दरोगा हरीनाथ राम ने दुर्गावती के निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस लेने के बाद दम तोड़ दिए सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि रिटायर दरोगा को काम करने के लिए थाने में कैसे रखा गया क्या एक रिटायर्ड दरोगा को पुलिस मैनुअल के अनुसार थाने में पुनः ड्यूटी मिल सकती है यदि ड्यूटी नहीं मिल सकती है तो उनकी रहन-सहन खाने पीने की व्यवस्था पैसे की व्यवस्था किसी वरीय पदाधिकारियों की जानकारी में मौखिक या लिखित संज्ञान में है या नहीं यह चर्चा का विषय बना हुआ है रिटायर दरोगा हरीनाथ राम काम के दौरान मरे हैं क्या इन्हें कोई सुविधा मिलेगी या नहीं इस पर पुलिस के आला अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं क्या परिजनों को राहत दिला पाते हैं इस समय ही बताएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट