
समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा ने गरीब दिव्यांग जन एवं विधवा महिलाओं के बीच वितरण किया कंबल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 01, 2021
- 339 views
जिला सवांददाता रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सिसौड़ा पंचायत में शुक्रवार को आर के एस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नए साल के शुभ अवसर पर समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा ने गरीब असहाय दिव्यांग जन एवं विधवा महिलाओं को कंबल का किया वितरण एवं साथ में नव वर्ष की शुभकामनाएं भी सभी लोगों को दी। उद्घाटन फीता जोड़कर संयुक्त रूप से पत्रकार अखिलेश श्रीवास्तव जी एवं मुख्य अतिथि सुशील कुशवाहा रहे। आपको बताते चलें कि समाजसेवी लगातार 2016 से ही गरीब असहाय एवं विधवा महिलाओं को कंबल का वितरण कर रहे हैं वही मुख्य अतिथि अखिलेश श्रीवास्तव ने समाजसेवी की सराहना करते हुए कहा कि समाज के साथ-साथ गरीब महिलाओं एवं दिव्यांगजन के हित का कार्य करते है, वह सराहनीय एवं अतुलनीय है। मैं कई वर्षों से देखता आ रहा हूं कि समाजसेवी प्रदीप कुशवाहा दिव्यांगों के लिए पूरी तरह समर्पित है। क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं बृद्ध महिलाओं ने मुख्य समाजसेवी द्वारा कंबल बांटे जाने की प्रशंसा की और उन्हें दुआएं भी दे रही थी समाजसेवी ने बताया कि मेरे पिता जी के मार्गदर्शन से मै यह नेक कार्य कर रहा हूं गरीबों के प्रति जब भी मैं मदद करता हूं तो मेरे दिल को मेरे मन को शांति मिलती है मेरे मित्र साथी के आशीर्वाद एवं मदद से मैं यह कार्य करता हूं। और मैं जब तक जीवित रहूंगा ताउम्र गरीब विकलांगों की मदद करता रहूंगा।वही समाजसेवी की पत्नी शिल्पा देवी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग दिव्यांगजन के लिए पूरी तरह से समर्पित है। कभी भी किसी दिव्यांग को मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं सदैव पूरी तरह से समर्पित रहूंगी। मौके पर उपस्थित रहे।महेंद्र गिरी,विक्रम सिंह,विवेक देवानंद मौर्य,रामलाल गुप्ता,राकेश गुप्ता,विकास कुमार सुधांशु संदीप मौर्य,डॉ जितेंद्र, कुशवाहा,सुखारी बिंद,सत्येंद्र यादव इत्यादि।
रिपोर्टर