
बोलेरो की टक्कर में साइकिल सवार ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 02, 2021
- 374 views
हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट सारण से
मशरक(सारण) ।। सतजोड़ा -लखनपुर मुख्य पथ पर बोलेरो सवारी गाड़ी ने साइकिल सवार हरि किशोर महतो 45 वर्ष पिता स्व. रामदेव महतो ग्राम सतजोड़ा से मोथहा पानापुर मे कुछ कागजात जमा कर घर सतजोड़ा लौट रहे थे कि मोथहा पेट्रोल पंप के पास एक बोलोरो गाडी अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को धक्का मारकर गढ्ढे मे पलट गई ।किसी तरह ग्रमीणों ने घायलावस्था मे मशरक पीएचसी मे भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया जो निदान हास्पिटल मे इलाज चल रहा है। मामले में घायल के परिजन ने बताया कि अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी और गढ़े में पलट गई।
रिपोर्टर