10 लीटर देशी शराब बरामद , दो कारोबारी और दो पियक्कड़ गिरफ्तार


मशरक(सारण) स्थानीय थाना पुलिस में छापामारी कर दो शराब कारोबारियों और दो पियक्कड़ों  के घर से दस लीटर की मात्रा में देशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा  ने किया। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि सिसई के राजकिशोर राम अनवर मियाँ लखनपुर के शराब कारोबारी  साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मंगल राय और मिथिलेश कुमार शराब पीने के दौरान पकड़े गए  और कारोबारी पुलिस को चकमा देकर निकल भागने में सफल हो गई। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया । इस सम्बन्ध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है। साथ ही गिरफ्तार कारोबारी और शराबी को जेल भेज दिया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट