2021नये साल मे पहली बार मशरक थाना परिसर मे लगी जनता दरबार


हरि किशोर सिंह की रिपोर्ट सारण से


मशरक(सारण)मशरख थाना परिसर में नये साल के पहली बार जिलाधिकारी सारण के डाक्टर निलेश रामचंद्र देवरे आदेशानुसार नये साल मे पहली बार शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।थाना परिसर में अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे। जमीन से संबंधित शिकायत को लेकर कई लोगों ने अंचलाधिकारी से मिलते हुए जमीन पर हो रहे समस्याओ के बारे में आवेदन दिया। नये साल मे पहली बार भूमी संबधी विवाद के निपटारे के लिए लगें जनता दरबार से ग्रामीण इलाकों में जमीनी विवाद के निपटारे की आस जगी।

आपकों बता दें कि 2021नये साल में थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को ले शनिवार की जनता दरबार में पांच मामले जमीनी विवाद के निष्पादन हुआ


वाइट ललित कुमार सिंह अंचलाधिकारी मशरक

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट