समाजसेवी अनित शुक्ला ने फीता काटकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jan 06, 2021
- 297 views
रुदौली, अयोध्या ।। ब्लाक मुख्यालय मवई के सुनबा मे युवाओं द्वारा आयोजित माँ कामख्या देवी क्रिकेट टूर्नामेंट के भव्य आयोजन में पहुँच कर युवाओं का उत्साह वर्धन करने पहुंचे युवा समाजसेवी अनित शुक्ला ने जब फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया तो मौके पर उपस्थित सैकडों की संख्या मे उपस्थित ग्रामीणों ने तालियां बजाकर युवाओं मे असीम ऊर्जा का संचार कर दिया वहीं इस टूर्नामेंट के आयोजक आनन्द गिरि ने समाजसेवी अनित शुक्ला का धन्यवाद देते हुए दोनों टीमों हलियापुर, और रामपुर के कप्तानों सुनील मौर्य और ऐनुल हक के साथ पुष्प हार से सुशोभित किया दोनों टीमों से बात करते हुए समाजसेवी अनित शुक्ला ने कहा की मै युवावों के साथ हमेशा था, हूँ , और आजीवन रहुंगा मेरे लायक जो भी सेवा होगा मै उसके लिए तन मन धन से समर्पित हूँ मेरी विधान सभा का हर एक घर मेरा परिवार व हर एक व्यक्ति मेरे परिवार का एक प्रतिष्ठित सदस्य है जिनकी सेवा के लिए मैं चौबीसों घंटे तत्पर हूॅ इस मौके पर श्री शुक्ला के साथ सुनील मिश्र साजन, पप्पू पाण्डे,सत्य प्रकाश यादव, ओम प्रकाश गोस्वामी आदि
रिपोर्टर