
गरुण झेप मुहिम मशाल यात्रा पहुंची सारंगपुर हुआ भव्य स्वागत
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Aug 21, 2025
- 79 views
सारंगपुर । छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य और उनकी स्मृति में निकाली जा रही गरुण झेप यात्रा आगरा उत्तर प्रदेश से शुरू होकर गुरुवार सुबह सारंगपुर पहुँची, जहाँ पर सामाजिक संगठन एवं धार्मिक संगठनो के द्वारा शहर में यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में शामिल एडवोकेट मारुति आवा गोले बताते हैं कि हम प्रतिवर्ष यात्रा निकालते हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज अपनी कार्यकुशलता, युद्ध क्षमता, और वीरता के बल पर 17 अगस्त 1666 को औरंगजेब की कैद से मुक्त होकर आगरा से निकले थे। शिवाजी के सेनापतियो के 14वें वंशज इस दिन को स्मृति दिवस के रूप में मनाते हुए यह यात्रा निकल जा रही है।17 अगस्त को आगरा से शुरू हुई यात्रा 27 अगस्त 2025 को 1310 किमी की दूरी तय कर पुणे महाराष्ट्र के रायगढ़ किले पर पहुँच कर संपन्न होगी। वही सारंगपुर से यात्रा ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।
इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष ध्रुव भल्ला, कैलाश सोलंकी, ललित सेन , लोकेश नाहर, निकेश पुष्पद विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, विनोद लववंशी ,मुरली सोलंकी, सतीश राठौर, सुनील पार्षद, मिहिर शाक्यवार ,पीयूष शर्मा, सुमित प्रजापति, अभिनन्दन पाटीदार साथी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर