सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सजग

बिहार ।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने नागी डैम और माधोपुर स्थित इको पार्क का भ्रमण किया और आवश्यक जानकारी हासिल की। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल , डीएफओ सत्यजीत कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे।

जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पक्षी अभयारण्य नागी डैम के साथ माधोपुर स्थित जमुई जिला का गौरव इको पार्क का हाल के दिनों में भ्रमण कर सकते हैं। उन्होंने सीएम के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर डीएफओ समेत अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने घोर नक्सल प्रभावित नागी डैम और माधोपुर स्थित इको पार्क का गम्भीरता से मुआयना किया और वहां सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए जाने के लिए विभिन्न जानकारियां संकलित की। उन्होंने अपने मातहत को इस सम्बंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही झाझा एवं चकाई समेत सम्पूर्ण जिला में उत्साह के साथ नागी डैम और इको पार्क के आस - पास विशेष चहल - पहल देखा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट