
पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया बरामद धंधे बाज को भेजा जेल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 08, 2021
- 324 views
अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट चांद से
चांद ।। शराब बेचने वालों का नेटवर्क तोड़ने में जूटी पुलिस को शराब की भारी खेप जब्त करने में सफलता मिली। पुलिस के द्वारा बाहन चेकिंग करते समय गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी शराब के अवैध धंधा में लिप्त दुखंती पासवान गाँव सिरहिरा शराब की खेप लेकर आ रहा है। पुलिस ने चेकिंग के समय दुखंती पासवान बाइक से शराब ले आते समय पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के पास से 88 बोतल देशी शराब बरामद कर बाइक को जब्त कर लिया युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि पुलिस को दुखंती पासवान की तलाश थी। पुलिस को सूचना थी युवक शराब के अवैध धंधा में लिप्त था।
रिपोर्टर