सिक्स लेन निर्माण कार्य में मुआवजा को लेकर अवरोध का प्रशासन एवं बाजार वासियों के साथ बैठक संपन्न हुआ

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती बाजार स्थित डाक बंगला में सिक्स लेन निर्माण कार्य में मुआवजा को लेकर  शनिवार को प्रशासन के द्वारा भूमि स्वामियों के साथ एक बैठक किया गया. सड़क निर्माण कार्य में जो व्यवधान उत्पन्न हो रहा था उसी को लेकर भूमि स्वामी और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ  बैठक संपन्न हुआ। बैठक में भूमि स्वामी और प्रशासनिक पदाधिकारी दोनों पक्ष ने अपनी अपनी बात कहीं. दोनों तरफ की बातों को सुनने के बाद बीच का रास्ता निकालने के लिए यह  निर्णय लिया गया की भूमि का  मापी कर समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी कुमार विनोद कैमूर डीसीएलआर राजेश कुमार सिंह मोहनिया अंचला अधिकारी लक्ष्मण सिंह दुर्गावती अंचल निरीक्षक अरुण कुमार सिंह दुर्गावती थाना प्रभारी संजय कुमार दुर्गावती  हल्का कर्मचारी बृजेश कुमार , विजय राम एवं सभी भूमि स्वामी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट