एक बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव, कैमूर ।। वाहन चेकिंग के दौरान नुआंव पुलिस को एक बाईक के तलाशी में एक बोतल शराब बरामद होने के बाद चालक को गिरफ्तार कर बाईक जप्त कर लिया है।थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के जिला गाजीपुर थाना जामनिया क्षेत्र के किशनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय इंद्रदेव राम के पुत्र बिजेंद्र कुमार को 1 बोतल 180 एमएल के 8 पीएम ट्रेटा पैक विस्की के साथ गगिरफ्तार किया गया है, और उसकी स्प्लेंडर बाईक को जब्त कर ली गई है।मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट