अंबेडकर साहब एवं विश्व गुरु रविदास महाराज की भरखर गांव में विचार गोष्ठी का कार्यक्रम हुआ संपन्न

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। मोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भरखर में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब एवं विश्व गुरु रविदास महाराज की विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । रविवार को उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्य मंत्री सह राष्ट्रीय मिशन गायक किशोर कुमार पगला एवं राष्ट्रीय मिशन कलाकार सह शिक्षक महेंद्र गुरु जी तथा हरिकेश यादव पगला के द्वारा सुबह दिन के 10:00 बजे से लेकर देर रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा। और गीत संगीत के माध्यम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा पेश किया गया।  मंच का संचालन प्रदेश प्रवक्ता विकास मित्र बिहार जयशंकर कुमार के द्वारा किया गया।  आयोजक कर्ता दुर्गा शंकर दास साथ में जोधन राम द्वारिका सिंह मुखिया राजू सिंह मुखिया शिवम सिंह मुखिया का काफी योगदान रहा। वहीं अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन को मजबूत बनाने में काफी योगदान करने वाली महिला शकुंतला दासी एवं प्रमिला दासी तथा सोनपति देवी कमलेश कुमार शंकर कैमुरी श्याम लाल कवि जी नथुनी राम राजा राम दूधनाथ राम मोहनिया विधानसभा अध्यक्ष बसपा अर्जुन राम आदि कई दिग्गज लोगों के द्वारा बाबासाहेब  एवं गुरु रविदास जी महाराज के चैल चित्र पर माल्या अर्पण करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में दर्शक लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट