कस्थरी नहर के समीप झाड़ी से 868 पीस दुर्गावती पुलिस ने किया शराब बरामद

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्थरी नहर के समीप से 868 बोतल झाड़ी में शराब छुपा कर रखी गई थी। जिसकी सूचना किसी के द्वारा दुर्गावती थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने झाड़ी में रखे हुए शराब को शनिवार की रात्रि तीन बजे भोर में नहर के किनारे झाड़ी से शराब को बरामद किया। गिनती के बाद पुलिस ने 868 बोतल 200ML देसी ब्लू लाइन शराब को दुर्गावती थाने लाया गया। तथा आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट