मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु की गई बैठक

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। प्रखंड परिसर दुर्गावती स्थित सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि 14 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी आशा ,आंगनबाड़ी एवं सभी एएनएम को योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी।अभियान के तहत 14 से 20 जनवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह मनाया जाएगा। जबकि 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि प्रथम चरण में मिशन परिवार विकास अभियान के लिए 9 से 13 जनवरी तक पूर्व योजना तैयार किया जाना है। दूसरे चरण में 14 जनवरी से 20 जनवरी तक दंपती संपर्क सप्ताह का आयोजन होगा। दंपती संपर्क सप्ताह में आमजन में जागरुकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल व प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा। तीसरे चरण में 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सप्ताह के आयोजन का निर्देश दिया गया है। इस बैठक के दौरान बीएचएम मनीष चंद्र श्रीवास्तव ,केयर प्रबंधक शिफाली कुमारी, एएनएम आंगनबाड़ी के साथ सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट