
रविवार को आयोजित विशेष अभियान दिवस पर प्रखंड के 83 बूथों पर बीएलओ द्वारा लिए गए 346 प्रारूप
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 10, 2021
- 237 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। आगामी तृस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनिरिक्षण 2021 को ले सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण कुमार सिन्हा के निर्देश पर प्रखंड के सभी 210 से 293 यानी 83 बूथों पर बीएलओ द्वारा विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें विविध प्रारूप में लगभग 346 पात्र अभियर्थियों ने अपना आवेदन बैग बूथ आवर्नेस ग्रुप के सदस्यों के माध्यम से अपना आवेदन बीएलओ को सौपा।स्थानीय बाजार के इंटर स्तरीय जायसवाल हाई स्कूल बूथ संख्या 235 पर बीएलओ शुनील कुमार गुप्ता ने पात्र अभियर्थियों से आवेदन प्राप्त किया।इस मौके पर उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 24 आवेदन आए जिसमे 18 महिला अभियार्थी शामिल है।उन्होंने बताया कि अहर्ता तिथि 1जनवरी 2021 को अभियार्थी की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।वे 11 जनवरी तक अपना आवेदन दे सकते है।आगे बताया कि प्ररूप 6 में नया नाम जोड़ने 7 में हटाने 8 में त्रुटियों को सुधार करने व 8 क में अपना नाम दूसरे बूथ पर स्थान्तरण करने के लिए आवेदन दे सकते है।बीडीओ ने बताया कि लगभग 346 आवेदन विशेष अभियान में बीएलओ द्वारा ग्रहण किया गया है।बीएलओ को पूरी तरह से हिदायत दी गई है कि पात्र किसी भी युवा या युवती का नाम छूटने न पाए।जिसपर बीएलओ द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है।बूथ आवर्नेस ग्रुप के सदस्य हिमांशु एवं रजनीश ने बताया कि हमलोगों द्वारा बीएलओ का भरपूर साहयोग किया जा रहा है।
रिपोर्टर