
दो शीशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 13, 2021
- 288 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। थाना क्षेत्र के मोहनियां-चौसा पथ पर जगदेव प्रतिमा के पास मंगलवार की शाम पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुआरी गांव का रहनेवाला है। जो नशे की हालत में बाइक से अपने गांव जा रहा था। थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि शंका होने पर सन्ध्या गश्ती में तैनात एएसआई हरेंद्र पासवान जब उसकी मोटरसाइकिल का डिक्की चेक किये तो उसमें दो शीशी 200 एमएल देसी शराब पाया गया। बाइक जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर