
बिजली विभाग की लापरवाही आया सामने
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 13, 2021
- 362 views
दुर्गावती (कैमूर) ।। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुल्हड़ीया दलित बस्ती में कैलाश राम के घर झोपड़ी के ऊपर सर पर तार लटक चुका है जिसको लेकर पूरे दलित बस्ती में भय बना हुआ है लटकता 33000 का हाई वोल्टेज तार दुर्घटना को दावत दे रहा है। स्थानी ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे चुका है सूचना देने के बाद भी वरीय पदाधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। वही उक्त गांव में बीते कुछ दिनों पहले 11000 हाई वोल्टेज के तार की चपेट में आने से भैंस मर गई थी उसके बाद भी बिजली विभाग कोई सुधि नहीं ले रहा है यह बहुत बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण कैलाश राम राधे श्याम राम मुंशी राम मंगल राम सरबजीत कुमार राम वचन राम आदि ग्रामीणों ने बताया कि लटके तार को बिजली विभाग नहीं हटाता है तो हम पूरे ग्रामीण एक समूह में बाध्य एवं विवश होकर फोरलेन को जाम कर जन आंदोलन करेंगे। स्थानीय ग्रामीणों का मांग है कि लटकते तार को कैलाश राम के दरवाजे से हटाकर चार कदम की दूरी लिंक रोड से ले जाया जाए अचानक अगर छोटे-छोटे बच्चे वृद्ध आदमी तार की चपेट में आते हैं तो इसका जिम्मेदार बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी होंगे।
रिपोर्टर