
चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह के पहल पर महावीर वाटिका में कॉफी हाउस तथा सुधा पार्लर हाउस का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 14, 2021
- 442 views
चकाई ।। चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा माधोपुर स्थित महावीर वाटिका के सौंदर्यीकरण तथा उसे और आकर्षक बनाने हेतु की कि गयी मांगों को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने तुरतं स्वीकृती प्रदान कर दी। बताते चलें कि चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने महावीर वाटिका में आने-जाने वाले लोगों को हो रही असुविधा को दूर करने को लेकर तथा वाटिका को और भी आकर्षक बनाने हेतु महावीर वाटिका में थियेटर,मछलीघर,फाउंटेन,कॉफी हाउस और सुधा पार्लर हाउस की मांग उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से की जिसमे कॉफी हाउस और सुधा पार्लर हाउस की स्वीकृति तुरन्त प्रदान कर दी गयी और इसका शिलान्यास स्वयं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अपने कर कमलों से 16 जनवरी 2021 को करेंगें तथा साथ ही विधायक जी के अन्य मांगों को भी जल्द पूर्ण करने का आश्वासन मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्राप्त हुआ।
रिपोर्टर