ठंडक से मचा कोहराम अंचलाधिकारी ने जलाया अलाव

चांद ।। मकर संक्रान्ति के दिन अचानक ठंडक बढ जाने से ग्रामीण स्नान करने में देर कर रहे थे। ठंडक को देखते हुए अलाव जलाया गया। दान स्नान का महा त्योहार मकर संक्रांति उत्साह पुर्वक मनाया गया। लोगों ने सुबह स्नान कर चावल चुडा का दान करते देखे गए। सुबह स्नान कर लोगों ने चुडा दही का जमकर आंनद उठाया। चांद बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि जगहों पर अंचलाधिकारी के द्वारा लोगों को ठंडक से निजात दिलाने के लिए अलाव जलाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट