
एक मारपीट का तो एक शराबी को दो शीशी शराब के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 15, 2021
- 235 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती पुलिस एक मारपीट के पुराने केसों में फरार चल रहे कुश पासवान ग्राम खर खोली को गिरफ्तार कर लिया इनके ऊपर 3 7 सन 15 को मामला दर्ज था लेकिन कुश पासवान पुलिस को चकमा दे फरार रहा। लंबे समय इंतजार के बाद पुलिस ने उसे घर से आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही थाना क्षेत्र के महुअरिया निवासी रामकरण को दो शीशी शराब 400ml के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार कर थाने लाई ।और पूछताछ के बाद उन्हें भी जेल भेज दिया।
रिपोर्टर