एक मारपीट का तो एक शराबी को दो शीशी शराब के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती पुलिस एक मारपीट के पुराने केसों में फरार चल रहे कुश पासवान ग्राम खर खोली को गिरफ्तार कर लिया इनके ऊपर 3 7 सन 15 को मामला दर्ज था लेकिन कुश पासवान पुलिस को चकमा दे फरार रहा। लंबे समय इंतजार के बाद पुलिस ने उसे घर से आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही थाना क्षेत्र के  महुअरिया निवासी रामकरण को दो शीशी शराब 400ml के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार कर थाने लाई ।और पूछताछ के बाद उन्हें भी जेल भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट