मन्दिर निर्माण निधि समर्पण कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन

मिल्कीपुर, अयोध्या ।। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के खंड कार्यालय का उद्घाटन विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा पूजन अर्चन एवं विधि विधान के साथ किया गया। कार्यालय उद्घाटन के दौरान मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने मंदिर निर्माण में 5 लाख 1 हजार रुपए  सहयोग राशि के रूप में दिए जाने की घोषणा भी की। उद्घाटन समारोह  के पहले ही दिन मौजूद दानवीरों की ओर से 15 लाख रुपए मंदिर निर्माण हेतु सहयोग के तौर पर प्राप्त हुए। गोकुला मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के डीली गिरधर गांव मोड़ के पास स्थित  व्यापार भवन में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गोरखनाथ बाबा ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं श्रद्धालुओं के साथ कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि राम भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है। प्राचीन परंपरा के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु समस्त समाज के साथ विधान का आग्रह व सहयोग का आवाहन करता है। जिसके लिए समाज के हर संपन्न व्यक्ति को अधिक से अधिक सहयोग करते हुए इस भव्य मंदिर निर्माण में अपना दान दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लगभग 500 वर्ष पुरानी लंबी लड़ाई के बाद आज ऐतिहासिक पल समूचे देश को देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए 15 लाख रुपए का त्वरित सहयोग मंदिर निर्माण हेतु प्रदान किया जिसमें मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा 5 लाख एक हजार रुपए भाजपा नेता शत्रुघ्न पांडे की ओर से एक लाख रुपए जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता सिंह के प्रतिनिधि विमल कुमार सिंह राजू की ओर से एक लाख रुपए भाजपा नेता राम सजीवन मिश्र द्वारा 51 हजारों रुपए एवं गोकुला निवासी प्रवासी भारतीय वैज्ञानिक डॉ हरि  प्रताप सिंह की ओर से 51 हजार रुपए धन राशि प्रदान की गई इसके अलावा 21 हजार रुपए का सहयोग देने वालों में भाजपा नेता विनोद सिंह राजेपुर, चन्द्रभान यादव, शंभू सिंह आरती प्रियदर्शी, डॉ आलोक मिश्रा, महेश ओझा, विवेक पांडे बब्बू सहित डेढ़ दर्जन शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनीष तिवारी, शीतला बाजपेई, जनार्दन मौर्य, राजेश सिंह, पवन सिंह, आसुतोष सिंह आशु, अंशुमान सिंह, रमेश प्रताप सिंह, विजय सिंह, सुनील तिवारी, दिलीप मिश्रा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट