कोविड-19 टीकाकरण का वरीय उप जिला समाहर्ता संजय कुमार ने फीता काट कर किया उद्घाटन

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। दुर्गावती प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुकम्मल तैयारी के बाद शनिवार की सुबह वरीय उप जिला समाहर्ता संजय कुमार फीता काटकर कोविड-19 के टीकाकरण का उद्घाटन किया।भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत एक ही समय में पूरे भारत में टीकाकरण का शुभारंभ करना था। जिसके तहत प्रखंड मुख्यालय के मीटिंग हल में  टीकाकरण के रखरखाव के लिए मुकम्मल तैयारी की गई थी तथा रोस्टर बनाए गए थे। प्रतीक्षालय से लेकर टीकाकरण अस्थल तक साफ सफाई का मुकम्मल ध्यान रखा गया था तथा प्रवेश द्वार को पूरी तरह से गुब्बारों से सजाया गया था। इस अभियान के तहत प्रथम टीका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के प्रबंधक मनीष चंद्र श्रीवास्तव को लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के एक सौ टीका लगाने के अभियान के तहत आज शनिवार को समाचार लिखे जाने तक 84 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका था। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शांतिकुमार माझी प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार अंचल पदाधिकारी थाना प्रभारी समेत प्रखंड के सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट