श्रीराम मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अमानीगंज खण्ड के कार्यालय का हुआ उद्घाटन

कुलपति ने 'राम मंदिर निधि' में एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये किए समर्पित 


अमानीगंज, अयोध्या ।। विकास खण्ड क्षेत्र के अमानीगंज बाजार स्थित पक्का तालाब शिव मंदिर मे श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ। कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान से पूजन अर्चन के पश्चात आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति बृजेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा भी मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता सह खण्ड कार्यवाह अवनीश सिंह ने की ।कार्यक्रम का संचालन आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख एवं समर्पण अभियान के पालक अरविंद पाण्डेय ने किया। कुलपति बृजेंद्र सिंह ने कार्यालय की पहली रसीद काटते हुए एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का समर्पण दिया। 

विधायक गोरखनाथ बाबा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण में जन जन की भागीदारी आवश्यक है। सभी को दान देकर प्रभु श्री राम के कार्य में भागीदार बनना चाहिए। कुलपति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के अनुसार मंदिर निर्माण जैसे पवित्र कार्य में  सभी को दान का अवसर प्रदान होना सौभाग्य की बात है इस कार्य में आगे आकर सब को सहयोग कर पुण्य लाभ प्राप्त करना चाहिए।

उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता चंद्रबली सिंह आरएसएस के खण्ड कार्यवाह भानु प्रकाश गोस्वामी, समर्पण अभियान के प्रमुख हरिओम पांडे , विधायक के निजी सचिव महेश ओझा ,पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, शीतला प्रसाद बाजपेई , शंभू सिंह , राकेश प्रताप सिंह, अजय विक्रम सिंह, सत्यदेव दुबे, ब्रह्म प्रकाश शुक्ला, सर्वेश तिवारी, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट