जवानों के बूटों की थाप से गूंजा धरा और गगन

जमुई ।। पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह की देख - रेख में पुलिस के जवानों एवं एनसीसी के कैडेटों ने परेड से सम्बंधित पूर्वाभ्यास किया और जरूरी जानकारी हासिल की। मुख्य परेड कमांडर जवाहर राय ने रिहर्सल में शामिल बीएमपी - 1 , डीएपी पुरूष , डीएपी महिला और एनसीसी के कैडेटों को गणतंत्र दिवस से सम्बंधित परेड का पूर्वाभ्यास कराया तथा  कई नवीन जानकारी देकर उनका क्षमतावर्धन किया।

 डीएसपी श्री सिंह और मुख्य कमांडर श्री राय संयुक्त रूप से पुलिस के जवानों और एनसीसी के कैडेटों को  कदमताल , बूटों की थाप , थम , तेज चल , बाजू शस्त्र , बगल शस्त्र आदि की जानकारी दी और उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया। अधिकारी द्वय ने मौके पर कहा कि गणतंत्र दिवस परेड को आकर्षक और यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

उधर परेड रिहर्सल में जिला महिला पुलिस बल आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। महिला पुलिस बल परेड के दरम्यान मैदान पर राष्ट्र के लिए निष्ठा के साथ समर्पित दिख रही थीं। इधर परेड पूर्वाभ्यास में शामिल पुलिस के जवान एवं एनसीसी के कैडेटों ने पूरे जज्बे के साथ रिहर्सल में हिस्सा लिया और देश प्रेम का प्रदर्शन कर भारत की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प व्यक्त किया।

द्वितीय परेड कमांडर हरेराम कुमार , नीतीश कुमार , रवि शंकर सिंह , आशा यादव , गणतंत्र दिवस आयोजन समिति के सदस्य डॉ. निरंजन कुमार आदि सम्बंधित जनों ने परेड रिहर्सल को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।

 उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल अगामी 23 जनवरी तक जारी रहेगा। फूल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को निर्धारित है। जिला पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक समेत कई अधिकारी फूल ड्रेस रिहर्सल में शामिल होकर पुलिस के जवानों , एनसीसी के कैडेटों तथा स्कूली बच्चों का हौसला अफजाई करेंगे।गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल उल्लास के वातावरण में जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट