
कैमूर एसपी ने चैनपुर थाने का किये औचक निरिक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 18, 2021
- 325 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। एसपी राकेश कुमार ने आज दिनाक 18/01/2021को चैनपुर थाना में पहुंच कर साथ डीएसपी सुनीता कुमारी और भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ चैनपुर थाने के लंबित कांडों की समीक्षा की गई लंबित कांड़ो के अनुसंधान को त्वरित गति से पूर्ण करते हुए माह जनवरी 2021 के लिए निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा लक्ष्यों के अनुरूप संबंधित पदाधिकारी को कांडों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया जा रहा है कैमूर एसपी राकेश कुमार ने मिडिया से मुखातिब होते हुए आज तक 480 केश लंबित बताये जो की बहुत ही जल्द जनवरी तक पूरा निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
रिपोर्टर