पंजाब नैशनल ग्राहक सेवा केन्द्र मझुई में लिकं नही रहने पर निराश होकर ग्राहक लौटे घर

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर) ।। अंतर्गत मझुई पंचायत बेश ब्रांच हाटा पंजाब नैशनल ग्राहक सेवा केन्द्र हाटा  में लगतार 16 /01/2021 से ही लिकं स्लो चलने के कारण से लेनदेन में  ग्राहक को परेशानी हो रहा है। आज दिनाक 18/01/2021को सुबह 10 वजे से शाम तक 10 दश ग्राहको को ही सेवा मिला बकी सैकड़ो ग्राहक निराश होकर अपने घर वापस चले गए जिसमे कुछ रीता देवी कल्याणनीपुर, जागृति कुमारी सुनीता देवी पुनपुन पटना राजवंती देवी  सौखरा  गीता देवी मझुई निराशा देवी एवं अमन कुमार  मझुई इत्यादि लोग निराश होकर वापस चले ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट